लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए थे धर्मेंद्र, बताई ये खास वजह

By: Pinki Tue, 08 Feb 2022 09:08:31

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए थे धर्मेंद्र, बताई ये खास वजह

अपनी खूबसूरत आवाज से करोड़ों दिलों को जीतने वाली गायिका लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया। लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश दुखी है। रविवार शाम को मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था।

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में राजनेता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी शामिल हुए थे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर, आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे कई फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया। वहीं कुछ ऐसे भी फिल्मी सितारे रहे जो लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सके। उनमें से एक दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी थे। धर्मेंद्र लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में नहीं जा सके। अब दिग्गज अभिनेता ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है। जिसको जानकर उनके फैंस भी हैरान हो सकते हैं।

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के बाद धर्मेंद्र ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। इस दौरान दिग्गज अभिनेता कहा, 'मैं बहुत असहज और बेचैन था। मैं कल दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ। लेकिन हर बार, मैंने खुद को पीछे खींच ले रहा था।'

धर्मेंद्र ने आगे कहा, 'मैं उन्हें हमें ऐसे छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था। कल लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत असहज और बेचैन महसूस करने लगा था। मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि वह कभी-कभार मुझे तोहफे भी भेजती थीं। वह मुझे काफी मोटिवेट करते हुए आगे बढ़ाती थीं और मुझसे 'मजबूत बने रहो' कहती रहती थीं। मुझे याद है कि मैंने एक बार ट्विटर पर थोड़ा उदास पोस्ट लिखा था और उन्होंने तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और मुझे खुश करने के लिए 30 मिनट तक मुझसे बात की। अक्सर, हम 25-30 मिनट तक बातें करते थे। उन्होंने मुझे प्यार किया।'

dharmendra,lata mangeshkar,lata mangeshkar last rites,bollywood news

आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह पिछले महीने कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपटे में आ गई थीं। जिसके बाद उन्हें ICU hमें रखा गया था। हालांकि कुछ समय बाद लता मंगेशकर की तबीयत में थोड़ा सुधार आ गया था, लेकिन 5 फरवरी 2022 को फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद लता मंगेशकर को फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया और 6 फरवरी 2022 को वह जिंदगी की जंग हार गईं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com